गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजीपुर जिला प्रशासन ने शनिवार को गाजीपुर सदर के रजदेपुर और नंदगंज क्षेत्र के फतेहुल्लहपुर में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के मालिकाना हक वाली 0.394 और 1 .507 हेक्टेयर जमीन जब्त कर ली, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गिरोहबंद अधिनियम के तहत यह जमीन जब्त की गई है.

पुलिस के अनुसार, अफशां अंसारी के नाम पर अवैध कमाई से खरीदी गई, गाजीपुर सदर के रजदेपुर में स्थित 0.394 हेक्टेयर भूम‍ि और नंदगंज के फतेहुल्लहपुर में स्थित 1.507 हेक्टेयर भूमि को नियमानुसार मुनादी कराकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आज जब्‍त कर लिया. जब्‍त की गई जमीन की कीमत छह करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गई है.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेशानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत आज उपरोक्त संपत्तियां कुर्क की गई. मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी की संपत्ति कुर्क करने के प्रशासन ने दिए आदेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT