गाजीपुर: इंश्योरेंस के पैसे के लिए ITBP जवान ने पहली पत्नी को उतारा मौत के घाट

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghazipur crime news: गाजीपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला बेहद चौंकाने वाला है. आईटीबीपी जवान ने अपनी पत्नी की हत्या अपने बदमाश दोस्तों के साथ गला दबाकर की फिर उसकी मौत को रोड एक्सीडेंट का रूप दे दिया था, जिससे उसके इंश्योरेंस का 30 लाख रुपया लेकर वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह सके. मगर पुलिस जांच में मामला खुल गया और हत्या आरोपित जवान के दो साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि मुख्य अभियुक्त आशुतोष दुबे फरार है.

एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने पीसी कर बताया कि बीते 5 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के लार्ड कॉर्नवालिस के पास एक युवती का शव बरामद हुआ था, जिसकी पास में ही एक्सीडेंटल स्कूटी भी सड़क पर गिरी बरामद हुई थी. प्रथम दृष्टया मामला रोड एक्सीडेंट का था, जिसमें पता चला था कि युवती काजल पांडे को किसी स्कोर्पियो ने रोड पर टक्कर मार दी थी. 

उन्होंने आगे बताया कि शव का जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि मृतका के गले पर निशान है और दम घुटने से उसकी मौत हुई है. उसके बाद क्षेत्राधिकारी सदर और कोतवाली पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आया. मृतका काजल की कोर्ट मैरिज 2019 में आईटीबीपी जवान आशुतोष दुबे, निवासी सलारपुर थाना करंडा, गाजीपुर से हुई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ओमवीर सिंह ने बताया कि काजल के नाम 30 लाख का बीमा भी था और इसके बाद आशुतोष ने एक और शादी की थी. दो शादियों का भेद खुलने के बाद पति आशुतोष पत्नी काजल से छुटकारा पाना चाहता था. घटना वाले दिन उसने अपनी पत्नी को स्थानीय सम्राट ढाबे पर बुलाया. वहां काजल स्कूटी से आई, तो पति आशुतोष ने काजल के ही नाम से रजिस्टर्ड स्कार्पियों में उसे बिठा लिया और अपने गांव के ही दो दोस्तों राकेश केशरी और प्रिंस सिंह उर्फ लड्डू के साथ उसे एकांत में ले गया और फिर तीनों ने मिलकर काजल की गला दबा कर हत्या कर दी.

एसपी ने आगे बताया कि इस मौत को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए आरोपी ने युवती के शव और स्कूटी को लार्ड कॉर्नवालिस के पास सड़क पर फेंक दिया और स्कूटी को टक्कर भी मार दी. जिससे ये हत्या एक्सीडेंट लगे और मृतका काजल के नाम से 30 लाख इंश्योरेंस का पैसा भी उसे मिल जाए. मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला सामने आ गया.

ADVERTISEMENT

ओमवीर सिंह ने हत्या में सहयोगी दो अभियुक्तों राकेश और प्रिंस को हथियार, जिंदा कारतूस के साथ पकड़कर जेल भेज दिया है. ये दोनों करंडा थाने के हिस्ट्रीशीटर भी बताए जा रहे हैं.

फिलहाल आरोपी पति फरार है और बताया जा रहा है कि वो जम्मू कश्मीर की तरफ आईटीबीपी बटालियन में पोस्टेड है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT