गाजियाबाद: थाने के सफाईकर्मी की पिटाई करने के आरोप में उपनिरीक्षक निलंबित
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिला को परेशान करने से रोकने पर सफाईकर्मी की कथित रूप से पिटाई करने वाले पुलिस उप-निरीक्षक को निलंबित कर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में महिला को परेशान करने से रोकने पर सफाईकर्मी की कथित रूप से पिटाई करने वाले पुलिस उप-निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी एसआई जितेंद्र गौतम मसूरी थाना क्षेत्र के आध्यात्मिक नगर चौकी में तैनात था.
पुलिस के अनुसार, गौतम और उसके सहयोगियों कुलदीप, शकील, ताज मोहम्मद और गुलफाम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने जितेंद्र गौतम के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है.
पीड़ित सफाईकर्मी इमरान ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र गौतम ने उसे दीपावली के दिन शराब और खाने-पीने का इंतजाम करने के लिए पैसे दिए थे. गौतम ने उससे सारा सामान एनएच-9 पर डासना स्थित अपार्टमेंट में पहुंचाने को कहा.
शिकायत के अनुसार, पते पर पहुंचकर इमरान ने वहां एक डांसर लड़की को देखा, जो बहुत परेशान थी और उसने इमरान से कहा कि एसआई ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की है. बाद में मामला बढ़ गया और गौतम और उसके साथियों ने इमरान की पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद पुलिस की एडवाइजरी, गंगा पाइपलाइन मरम्मत के लिए 10 नवंबर तक बंद रहेगा एनएच-9
ADVERTISEMENT