गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, उड़े परखच्चे, 4 की मौत

मयंक गौड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

तेज रफ्तार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे लगातार मौत का हाइवे बनता जा रहा है. यहां लगातार हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है. गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में गुरुवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहर एक भीषण हादसा हुआ. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर वहां खड़े ट्रक से जा टकरायी. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल कार सवार एक 10 बर्षीय बच्ची को अस्पताल पहुचाया. जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.

इस सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मामला मसूरी इलाके के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का है. जहां मेरठ से दिल्ली जाते समय कुसलिया गांव के पास इको कार हादसे का शिकार हो गई. मृतको में 34 वर्षीय सुमित , 7 वर्ष यगित , 48 वर्षीय तेजपाल , 40 वर्षीय बबली की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक 10 बर्षीय बच्ची को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है. हालांकि इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अचानक मेट्रो की सवारी कर गाजियाबाद पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पर क्यों?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT