पति ने किया पत्नी का कत्ल, जिस्म के टुकड़े कर नदी में बहाए, आरोपी सास-ससुर भी गिरफ्तार

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में दहेज के लालच के लिए नवविवाहिता के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पुलिस ने नवविवाहिता के कत्ल की इस ब्लाइंड गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए उसके कत्ल के आरोपी पति और सास-ससुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बेहद खौफनाक तरीके से कत्ल की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया और पकड़े जाने से बचने के लिए मृतका के अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दी गई.

मृतका का नाम रिया जैन है. 24 साल की रिया जैन की शादी महज 10 महीने पहले ही गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार निवासी और पेशे से इंजीनियर आकाश त्यागी से हुई थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, जिसके बाद इनके परिवार ने इस शादी को अरेंज किया था. पुलिस के मुताबिक शादी के महज 10 महीने बाद ही दहेज के लालच में पति और सुसराल जनों ने बेरहमी के साथ गर्दन काट कर रिया को मौत के घाट उतार दिया.

शव के दो टुकड़े कर महिला के सिर को नहर और धड़ को मुरादनगर थाना क्षेत्र के जंगल फेंक दिया. हत्या की इस वारदात के बाद परिवार ने पुलिस और रिश्तेदारों को गुमराह करने का पूरा प्रयास किया. पति आकाश ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर अपनी पत्नी के अपहरण की सूचना दी. पुलिस हरकत में आई और अपह्रत रिया की तलाश शुरू हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हालांकि इस केस में की कड़ियां जोड़ते हुए और पुलिस जांच के बाद, जो सच्चाई सामने आई वह हैरान करने वाली थी. आरोप है कि महिला के पति और सास ससुर ने ही रिया की गर्दन धड़ से अलग कर दी और उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस को महिला के अपहरण की सूचना दी और बताया कि मृतका के भाई ने किसी से कर्जा लिया हुआ था. कुछ लोग उनके घर आए और रुपये देने की बात कह उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरी घटना को एक प्लान के तहत अंजाम दिया था. उनको यकीन था कि इस प्लान के तहत न तो महिला का शव किसी को मिलेगा और न ही कभी पुलिस हत्या की घटना का खुलासा कर उन्हें पकड़ पाएगी. सीओ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला के अपहरण की सूचना पर जब मामले की जांच शुरू की तो अपहरण की इस घटना में कई लूप पोल्स नजर आए.

इसके बाद सर्विलांस और मैन्युल इंटेलिजेंस के आधार पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया. रिया की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति आकाश त्यागी और सास ऊषा त्यागी और ससुर सुरेश त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर महिला के शव के धड़ को बरामद कर लिया गया है. हालांकि महिला का सिर अभी पुलिस को नहीं मिल पाया है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT