गाजियाबाद: मामा की हत्या के 13 महीने बाद BJP विधायक के आरोपी भाई ने किया आत्मसमर्पण
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी के बड़े बेटे और मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत त्यागी के भाई गिरीश त्यागी ने अपने मामा की…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजपाल त्यागी के बड़े बेटे और मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत त्यागी के भाई गिरीश त्यागी ने अपने मामा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाए जाने के एक साल बाद सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
गाजियाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने गिरीश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एक अधिकारी ने बताया कि वह सरकारी ठेकेदार और अपने मामा नरेश त्यागी की हत्या का मुख्य आरोपी है.
गिरीश अपने वकील मोहित त्यागी के साथ कई वकीलों के साथ आत्मसमर्पण करने अदालत पहुंचा. इससे पहले उसके वकील ने निचली अदालत में दो बार अर्जी दी थी. गिरीश पिछले साल हुई घटना के बाद से फरार था.
बता दें कि नरेश त्यागी की नौ अक्टूबर, 2020 को लोहिया नगर ऑफिसर्स कॉलोनी में उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह सुबह की सैर के लिए पार्क जा रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटर, तीन देसी पिस्तौल, पांच कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए थे.
कविनगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अदालत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
गाजियाबाद: थाने के सफाईकर्मी की पिटाई करने के आरोप में उपनिरीक्षक निलंबित
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT