गौतमबुद्ध नगर: ‘बेटे ने पहले पिता की गोली मारकर की हत्या, फिर कर ली खुदकुशी’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gautambudh Nagar News Hindi: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक युवक ने मंगलवार शाम अपने पिता की गोली मारकर हत्या की और फिर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि घटना दनकौर थाना क्षेत्र में हुई है और मृतकों की पहचान 20 वर्षीय अश्विन शर्मा और उसके पिता प्रभात कुमार के तौर पर हुई है. वे गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले थे.

पुलिस ने बताया कि अश्विन पानी का व्यापार करता था जबकि उसके प्रोपर्टी डीलर का काम करते थे. थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने पुलिस ने पिता-पुत्र को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. सिंह ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

UP Samachar: उन्होंने बताया कि युवक ने घटना को अंजाम देने के लिए जिस पिस्तौल का इस्तेमाल किया है वह लाइसेंसी है और उसके पिता की है.

गौतबुद्धनगर: पुलिसकर्मी बनकर उगाही करने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT