गौतमबुद्ध नगर: डॉक्टर ने जहर खा पत्नी संग की खुदकुशी? जानें कथित सुसाइड नोट में क्या लिखा
गौतमबुद्ध नगर में सुरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में डॉक्टर सतेंद्र सिंह निझावन (58) और उनकी पत्नी जसवंत कौर (56) ने…
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर में सुरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में डॉक्टर सतेंद्र सिंह निझावन (58) और उनकी पत्नी जसवंत कौर (56) ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्मह्त्या कर ली है. बता दें कि मृतकों के पास से पुलिस ने एक कथित सोसाइट नोट भी बरामद किया है. पुलिस अब घटना की जांच कर रही है.
दंपति की मौत के बाद घटना की जानकारी उनके बेटे तरनप्रीत सिंह उर्फ तनु की ओर से पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मामले में पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दंपति मूल रूप से दिल्ली के कीर्ती नगर के रहने वाले थे. कुछ समय पहले ही ये लोग नोएडा में रहने आए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कथित सुसाइड नोट के हवाले से बताया कि मृतक सतेंद्र ने विनोद कुमार, विनोद के एक साथी और संजय मल्होत्रा नामक शख्स को अपना मकान बेचा था. इसके एवज में मृतक को 19 लाख रुपए दिए गए, लेकिन इस मकान पर लोन था, जिसको चुकाने के लिए खरीददार मुकर गए और बाकी बची रकम भी नहीं दी. पुलिस के अनुसार, इसी वजह से दंपति परेशान रहते थे, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक दंपति की लड़की गुरलीन कौर भी दिल्ली के हौज खास से नोएडा आ गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
नोएडा: प्रदर्शनकारी किसानों के बीच पहुंचे संजय सिंह, बोले- आपकी आवाज को सदन में उठाऊंगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT