चित्रकूट: बेटी को मोबाइल पर बात करते देख पिता का खौला खून, फिर उसने उठाया ये डरावना स्टेप

संतोष बंसल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

चित्रकूट के रैपुरा थाने के इंटवा गांव के चमरुआ पुरवा में एक पिता पर आरोप है कि उसने अपनी बेटी की लाठी से पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि पिता को अपनी बेटी द्वारा किसी से हंस-हंस कर मोबाइल पर बात करना इतना नागवार गुजरा कि उसने ये स्टेप उठाया. दरसल युवती नीता के पिता को शक था कि उसकी बेटी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिससे वह घंटों फोन में बात करती रहती है.

जानकारी के मुताबिक नीता का पिता बबोचा फोन पर बात करने पर टोका करता था, जिससे उसने अपने प्रेमी से छुप-छुप कर बात करनी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब दस बजे जब नीता के पिता बबोचा ने उसे फोन पर बात करते देख लिया तो उसका खून खौल उठा. उसने आव देखा न ताव और वहीं पड़ी लाठी उठाकर उसने अपनी सगी बेटी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी.

नीता की हालत देख बबोचा मौके से भाग निकला. एक पिता द्वारा बेटी की हत्या किए जाने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो रैपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि लड़की के पिता ने ही उसकी हत्या की है. वह फिलहाल फरार है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

थाना रैपुरा अंतर्गत हमें सुबह यह सूचना मिली थी कि एक लड़की की हत्या हो गई है. यहां पर उसकी डेड बॉडी है. जिसपर तुरंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. यह एक गांव है इटवां का पुरवा. यहां चमरवापुरवा में सुबह हम लोगों के द्वारा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. इसमें प्रथम दृष्टया जो जांच की गई है उसमें यह पता चला है कि लड़की को बाप द्वारा ही मारपीट कर इसकी हत्या की है. अभी इसका पिता फरार चल रहा है. हम लोग अभी इसमें तहरीर ले रहे हैं. जांच चल रही है. जैसे ही तहरीर मिल जायेगी हम मुकदमा दर्ज करेंगे.

अतुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट

कानपुर: मां-पिता की हत्या की आरोपी बेटी को लेकर पुलिस ने किया ये शर्मनाक खुलासे का दावा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT