चंदौली: योगी 2.0 में अपराधियों को एनकाउंटर का खौफ! 25000 के इनामी बदमाश ने यूं किया सरेंडर

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद से ही पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर करना शुरू कर दिया है. अपराधियों में एनकाउंटर का खौफ इस कदर हावी है कि सूबे के किसी न किसी जिले में रोजाना अपराधी एनकाउंटर के डर से पुलिस थाने में सरेंडर कर रहे हैं.

इसी कड़ी में ताजा मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली का है, जहां अलीनगर थाना क्षेत्र में उस वक्त पुलिस वाले हैरान रह गए, जब मिर्जापुर का रहने वाला एक इनामी बदमाश हाथ में तख्ती लिए थाने पहुंचा. इस दौरान बदमाश यह भी बोल रहा था कि उसने कहां-कहां पर अपराध किए हैं और वह सरेंडर करने आया है, लिहाजा पुलिस वाले उसे गोली ना मारें.

दरअसल, मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के परसिया गांव का रहने वाला आशीष विश्वकर्मा नाम का यह शातिर बदमाश पुलिस एनकाउंटर से कुछ इस तरह डर गया कि उसने मिर्जापुर के किसी थाने में सरेंडर ना करके चंदौली के अलीनगर थाने में सरेंडर किया. वाराणसी पुलिस ने विश्वकर्मा पर पेट्रोल पंप पर एक लूट के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं, पिछले महीने आरोपी ने मुगलसराय शहर में एक चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चंदौली के एडिशनल एसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया, “25000 रुपये का इनामिया बदमाश आशीष विश्वकर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. आरोपी ने 2 अपराधों में शामिल होना स्वीकारा है. इनमें वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में एक पेट्रोल पंप पर लगभग 65000 रुपये की लूट और इसी वर्ष मार्च महीने में ही मुगलसराय में एक चेन छिनेती की घटना शामिल है. इससे और भी गहराई से पूछताछ और इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘हम लुटेरे हैं, हमें जेल भेजिए’, मैनपुरी से जौनपुर तक, बदमाशों में एनकाउंटर का खौफ देखिए

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT