लेटेस्ट न्यूज़

बुलंदशहर: मां की हत्या, पिता को घायल करने के आरोप में शख्स हिरासत में

भाषा

बुलंदशहर जिले के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

बुलंदशहर जिले के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र में गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि दंपति के एक बेटे को इस घटना को अंजाम देने के संदेह में हिरासत में लिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान विमला नगर कॉलोनी निवासी मंजू देवी (55) के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मंजू के पति ओमप्रकाश के सिर के पिछले हिस्से में गोली लगी है, जिन्हें मेरठ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस सूत्रों ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि ओमप्रकाश ने अपनी जमीन 12.5 लाख रुपये में बेची थी और इस पैसे से उन्होंने कहीं और जमीन खरीदी, जबकि शेष पैसा अपने दो बेटों और बहुओं में से एक पर खर्च कर कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि इससे दूसरा बेटा यतेंद्र नाराज हो गया और वह बुजुर्ग दंपति के साथ नियमित रूप से झगड़ा करता था. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ: नाले में मिली महिला कॉन्स्टेबल की लाश, FB पर हुई थी अफसर से दोस्ती, हत्या की आशंका

    follow whatsapp