शख्स ने एक तरफा प्यार में युवती को गोली मारकर किया घायल, घर आकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ढीकली गांव में शनिवार, 2…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर ढीकली गांव में शनिवार, 2 अक्टूबर को 40 वर्षीय गौरव त्यागी नामक कथित प्रेमी ने मंदिर से पूजा कर लौट रही 21 वर्षीय एक युवती को गोली मारकर घायल कर दिया. इसके बाद, गौरव ने घर आकर खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घायल युवती का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया तमंचा पुलिस ने बरामद कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर ढीकली गांव निवासी 40 वर्षीय गौरव त्यागी की पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. शख्स का एक बेटा भी है. इसके बाद से गौरव गांव की एक युवती से एक तरफा प्रेम करने लगा. खबर है कि इन दोनों के बीच में बातचीत भी शुरू हुई थी लेकिन गांव वालों के विरोध के चलते यह सिलसिला टूट गया. युवती ने समाज का हवाला देते हुए गौरव से बात करनी बंद कर दी थी, जिससे वह काफी दिनों से नाराज था.
.@bijnorpolice थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिर्जापुर ढीकली में युवक द्वारा एकतरफा प्रेम में युवती को गोली मारकर घायल करने के उपरान्त स्वयं को तमन्चे से गोली मारकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, बिजनौर की बाइट। https://t.co/zGHmlqasbN pic.twitter.com/ZpAvThNfQE
— Bijnor Police (@bijnorpolice) October 2, 2021
शनिवार सुबह जब युवती मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी, तब गौरव ने जान से मारने की नियत से उसके पर गोली चला दी. गोली युवती के हाथ को रगड़ते हुए निकल गई और वह वहीं सड़क पर गिर गई. इसके बाद कथित प्रेमी वहां से फरार हो गया और अपने घर पहुंच कर उसने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया है कि युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत सामान्य है.
कानपुर में ट्रिपल मर्डर: पति-पत्नी और बेटे की हत्या, घर में मिली तीनों की लाश
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT