बस्ती: लाउडस्पीकर से अजान देने को लेकर इमाम समेत चार लोगों पर हमला, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार की शाम एक व्यक्ति ने लाउडस्पीकर पर अजान देने को लेकर मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों पर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रविवार की शाम एक व्यक्ति ने लाउडस्पीकर पर अजान देने को लेकर मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों पर कथित रूप से हमला किया.
कलवारी थाना के क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह ने बताया कि गांव के प्रधान शैलेंद्र यादव से उन्हें शिकायत मिली कि गांव में दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हुई. सीओ ने बताया कि वहां पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि व्यक्ति ने लाउडस्पीकर से अजान का विरोध किया और अजान के लिए जा रहे इमाम के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि जब अन्य लोगों ने इमाम को बचाने का प्रयास किया तो व्यक्ति ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की.
सीओ आलोक सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है और गांव में तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस्ती: नवजात को अस्पताल से बाहर घुमाने के बहाने निकली रिश्तेदार, ₹50000 में दूसरे को बेचा
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT