पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल की थी पति की हत्या, मासूम बेटी ने इस तरह दोनों को दिलवा दी कड़ी सजा
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 7 साल की मासूम बच्ची ने अपनी ही…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 7 साल की मासूम बच्ची ने अपनी ही मां को अपने पिता की हत्या की सजा दिलाई. 7 साल की मासूम ने ही अपने पिता के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ी और अपनी मां को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचवाया. मासूम की गवाही के बाद बरेली की एडीजीसी कोर्ट ने आरोपी महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई.
बच्ची की गवाही को कोर्ट ने माना अहम सबूत
दरअसल वैष्णो धाम कॉलोनी में 2 जून 2022 को संजय नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि संजय की पत्नी का एक युवक के साथ प्रेम संबंध है. पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरू की. इसी दौरान संजय की 7 साल की बेटी ने पुलिस को सब कुछ बता दिया. बेटी की गवाही के आधार पर पुलिस ने उसकी मां यानी मृतक संजय की पत्नी और अब्बास को गिरफ्तार कर लिया.
अब कोर्ट ने बच्ची की गवाही को अहम सबूत मानते हुए मृतक संजय की पत्नी ज्योती और उसके प्रेमी अब्बास को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसी के साथ 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. खास बात ये भी है कि बरेली कोर्ट ने 1 साल के अंदर इस मामले में फैसला सुनाया है.
पति बन रहा था प्रेम-प्रसंग में बाधा
पुलिस जांच में सामने आया था कि संजय, अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के प्रेम-संबंधों में बाधा बन रहा था. इसलिए दोनों ने संजय को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई और हत्याकांड को अंजाम दे डाला. दोनों को लगा कि हत्या के बाद पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी. थोड़े समय के बाद वह दोनों शादी कर लेंगे और अपना घर बसा लेंगे. मगर ऐसा नहीं हो सका और दोनों का राज खुल गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बेटी ने दी यह गवाही
इस पूरे हत्याकांड के मामले में बेटी की गवाही सबसे अहम रही. बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने पहले खाने में नशे की गोली मिलाई, जिससे पापा बेहोश हो गए. इसके बाद मां और एक आदमी ने चुनरी से उनका गला घोट दिया. दूसरी तरफ मृतक संजय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सिर और शरीर पर चोटों के कई निशान पाए गए थे.
फिलहाल एक बच्ची ने अपने पिता को इंसाफ दिलवा दिया है. जिस उम्र में बच्चों की खेलने की उम्र होती है, उस उम्र में मासूम को काफी दुख देखना पड़ गया है. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT