बरेली: शरारती तत्वों ने धर्मस्थल पर फेंका आपत्तिजनक सामान, CCTV फुटेज में ये सामने आया

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बरेली (Bareilly News) शहर में बकरीद के मौके पर शरारती तत्वों द्वारा एक धार्मिक स्थल पर कुछ आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने सोमवार को कहा कि रविवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने कोहड़ापीर में एक धार्मिक स्थल पर कुछ आपत्तिजनक सामान फेंककर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे.

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना का पता चलने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. उन्होंने कहा कि वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी भी पहुंच गए.

पुलिस ने कहा कि जब धार्मिक स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो उसमें आपत्तिजनक चीजें गिरती नजर आईं लेकिन उन्हें फेंकते कोई नजर नहीं आया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

धार्मिक स्थल के प्रधान हरवंत पाल सिंह बेदी ने थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

अधिकारियों ने कहा कि शहर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के कर्मी गश्त कर रहे हैं.

इस बीच, घटना के विरोध में एक समुदाय विशेष के दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद रखीं.

ADVERTISEMENT

भाषा के इनपुट्स के साथ

बरेली: रोटी के ऑर्डर को लेकर होटल मालिक से हुआ था विवाद, बर्थडे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT