बांदा: तालाब किनारे अधेड़ शख्स का मिला शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तालाब के किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम ने पहुंच जांच पड़ताल की है. पुलिस के शिनाख्त होने पर मृतक शहर कोतवाली इलाके का ही रहने वाला है.

प्राथमिक जांच में यह पता चला कि शराब पीने का आदि था. शरीर मे किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है. 

मामला शहर कोतवाली के सर्वोदय नगर का है, जहां राहगीरों ने तालाब किनारे शव उतराता हुआ देखा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. आसपास के लोगों से पहचान कराई गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिनाख्त में पता चला कि मृतक संतोष उम्र करीब 48 वर्ष जो शहर कोतवाली के शंकर नगर का रहने वाला है. पुलिस के उच्च अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल में मामले की छानबीन की है. पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक शराब पीने का आदि था. हो सकता है कि वह पानी मे गिर गया हो, क्योंकि उसके शरीर मे चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.

फिलहाल मौत की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी है. घटना से परिवार में मातम का माहौल है.

ADVERTISEMENT

DSP अम्बुजा त्रिवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर में तालाब के पास एक शव बरामद हुआ है. मृतक की शिनाख्त हो गई है. संज्ञान लेकर मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची. सीसीटीवी से जांच की जा रही है, जांच में अभी तक पता चला कि मृतक शराब पीने का आदि था. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT