बांदा में ‘लव जिहाद’: पहले नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया, फिर जबरन किया निकाह, केस दर्ज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Band News: यूपी के बांदा में एक युवक ने नाम बदलकर महिला के साथ जबरन निकाह करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने अपना धर्म छिपाकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद बंधक बनाकर जबरन निकाह किया. युवक ने महिला के साथ दरिंदगी भी की और अब 16 साल बाद घर से निकाल दूसरी शादी कर ली. महिला का आरोप है कि वह लव जिहाद का शिकार हो गयी. पुलिस से कार्रवाई न होने पर कोर्ट में शिकायत की है. जिस पर कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

मामला पैलानी थाना के एक इलाके का है, जहां की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में शिकायत के दौरान कहा कि इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक 2007 में बिहार में रहकर मजदूरी करता था. वहीं रहने वाली एक युवती से उसकी पहचान हुई, जिसके बाद युवक ने उसे अपना नाम गफ्फार सिंह बताकर प्रेम जाल में फंसा लिया.

महिला ने आरोप लगाया कि युवक उसे 14 साल की उम्र में लेकर बिहार से अपने गांव ले आया. इसके पहले उसने कोर्ट मैरिज भी की. जब युवती को युवक के दूसरे धर्म की होने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. युवती घर जाने की फिराक में थी लेकिन युवक ने बंधक बनाकर निकाह कर लिया और युवती का नाम भी बदला गया. उससे एक बेटी भी हुई. युवक का मन भर जाने के बाद उसने प्रताड़ित और मारपीट करना शुरू कर दिया और उसने बेटी सहित घर से निकाल दिया. अब दूसरी शादी कर ली. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि वह लव जिहाद का शिकार हो गयी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीड़ित महिला ने थाना से लगाकर SP से शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. अंत मे महिला ने कोर्ट की शरण ली. जिस पर कोर्ट ने थाना प्रभारी को केस दर्ज करने का आदेश जारी किया है.

वहीं इस पूरे मामले में बांदा के SP अभिनंदन ने बताया कि न्यायालय के निर्देश थाना पैलानी पर एक केस दर्ज किया जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया है कि 16 साल पहले जिस व्यक्ति से हुई थी वो दूसरे धर्म का था. उसने अपना नाम बदलकर युवती के साथ शादी की. अब उसी व्यक्ति ने दूसरी शादी कर लही है. इस मामले में हम एक केस दर्ज कर रहे हैं. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. लव जिहाद के सवाल पर कहा कि इन तथ्यों में हम लोग जांच कर रहे हैं, अभी जो चीजे सामने आई है वो ये हैं कि इसकी शादी हुई थी. दूसरी शादी के बाद इसके पति के द्वारा मेंटीनेंस दिया जाता था, वो बन्द कर दिया. जिससे परेशान होकर महिला ने एप्लिकेशन डाला. कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज करके निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित की जाएगी.

बांदा: गजब! 3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ हो गई फरार, परेशान पति ने दर्ज कराई FIR, जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT