बांदा: तेज आंधी और बारिश से बचने भागा किसान, आकाशीय बिजली गिरने से मौत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के बांदा में तेज हवा के साथ बारिश के चलते बदले मौसम के मिजाज से भले ही लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली हो, लेकिन इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

किसान बारिश के बीच खेत से काम करके घर लौट रहा था तभी रास्ते में वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक दल ने किसान के परिवार को मुआवजा दिलवाने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक मृतक किसान नंदकिशोर (45) पर परिवार का मुखिया होने के नाते सभी के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी. घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में मवई बुजुर्ग गांव की है. जहां सोमवार दोपहर बाद तेज आंधी और बारिश के कारण नंदकिशोर खेत से लौट रहे थे. रास्ते में आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई. नजदीक के खेतों में काम कर रहे किसानों ने परिवार को घटना की सूचना दी. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रुपये दिलवाने के निर्देश दिए हैं.

सदर तहसीलदार पुष्पक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति जो खेत से से लौट रहे थे उनकी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी है. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बांदा: चेहरे पर निकलते थे दाने, नहीं हो रही थी शादी, डिप्रेशन में आकर युवती ने किया सुसाइड

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT