बलिया: ‘रेप कर आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी’, केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 वर्षीय महिला के साथ घर में घुसकर कथित रूप से रेप…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 वर्षीय महिला के साथ घर में घुसकर कथित रूप से रेप का मामला सामने आया है.
पुलिस के अनुसार, फेफना थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 26 सितंबर को एक विवाहिता घर में अकेली थी और इसका लाभ उठाकर इम्तियाज अहमद (29) नामक शख्स उसके घर में घुस गया और उसने महिला के साथ कथित रूप से रेप किया.
फेफना थाने के प्रभारी सुनील तिवारी ने रविवार को बताया कि महिला के पति की शिकायत पर शनिवार को इम्तियाज अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि महिला के पति का कहना है कि आरोपी ने घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी थी, इसी कारण उसने देर से शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दांत दिखाने आई थी महिला, डेंटिस्ट पर नशीला इंजेक्शन देकर रेप करने-वीडियो बनाने का आरोप
ADVERTISEMENT