बहराइच: दो मासूमों के साथ फंदे पर लटकी मिली मां, सामने आई ये बात
बहराइच में हृदयविदारक घटना सामने आई है. दो मासूम और मां फंदे से लटका देख रूह कांप गई. ये हत्या है या आत्महत्या ये स्पष्ट…
ADVERTISEMENT
बहराइच में हृदयविदारक घटना सामने आई है. दो मासूम और मां फंदे से लटका देख रूह कांप गई. ये हत्या है या आत्महत्या ये स्पष्ट नहीं, लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान महिला ने मासूमों के साथ फंसी लगा ली. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना विशेश्वर गंज क्षेत्र के तेंदुआ कबीर ग्राम धनुही में बीती शाम एक 28 वर्षीय महिला खुशबुन्नीषा ने घरेलू कलह में अपने पांच वर्षीय पुत्र रिजवान वा तीन वर्षीय पुत्री अल्सीफा को कमरे में बंद कर पहले फांसी पर लटका दिया, फिर खुद भी फांसी पर झूल गई. जिससे तीनों की कमरे में ही दर्दनाक मौत हो गई.
गौरतलब है की महिला का पति सलमान मुंबई में मजदूरी करता है और उसका पिता थाने में अपने गांव के चौकीदार के रूप में कार्यरत है. चौकीदार शकील अहमद ने बीते शाम थाने पर सूचना आई कि उसकी बहू खुसबुन्निसा ने अपने दो मासूम बच्चों संग फांसी लगा ली है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मृतकों का पंचायतनामा भरवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस विवेचना में जुट गई है.
हमीरपुर: ‘रेप’ से आहत नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT