बदायूं: भाजपा नेता और उनकी मां पर पत्नी ने किया दहेज उत्पीड़न का केस, लगाए गंभीर आरोप

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भाजपा नेता के खिलाफ दहेज में कार नहीं मिलने पर सदर कोतवाली में पत्नी से मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पत्नी का आरोप है कि भाजपा नेता और उसकी मां दहेज में कार नहीं मिलने से उसे प्रताड़ित करते हैं. उसकी पत्नी ने मारपीट व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बदायूं में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आतिफ निजामी की पत्नी कहकशां फातिमा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पति भाजपा नेता है. वह लगातार दहेज में कार के लिए उसे प्रताड़ित करता रहता है. भाजपा नेता अपनी मां रफत जहां उर्फ मीना के साथ मिलकर कहकशां फातिमा के साथ मारपीट करता है. मायके वाले मांग पूरी नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए वह उसे लगातार प्रताड़ित करते हैं.

पत्नी का आरोप है कि उसे दहेज में कार के लिए बीते 27 जून को बुरी तरह से पीटा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. कहकशां फातिमा के शरीर में काफी चोटें आई हैं, जिससे वह खून से लथपथ हो गईं थी. कहकशां ने घायल अवस्था में पुलिस को तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहकशां फातिमा की तहरीर पर बदायूं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इधर कहकशां का इलाज जिला अस्पताल बदायूं में चल रहा है. वह बुरी तरह से घायल हैं. कहकशां का आरोप है कि राजनैतिक दबाव में पुलिस उनके पति पर उचित कारवाई नहीं कर रही है. कहकशां ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से उचित कानूनी कारवाई करने की मांग की है. भाजपा नेता आतिफ निजामी ने आरोपों से साफ इंकार किया है.

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आतिफ़ निजामी की पत्नी ने अपने पति और सास पर मारपीट, दहेज मांगने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी, जिसके आधार पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के उपरांत जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके आधार पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

प्रवीण सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बदायूं

UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम

दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.

ADVERTISEMENT

बदायूं: दो अलग-अलग मकानों में मिला बुजुर्ग दंपति का शव, सामने आया हत्या का ये कनेक्शनYouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT