आशीष मिश्रा ने दाखिल की जमानत याचिका, अदालत ने UP सरकार से हफ्ते भर में मांगा जवाब
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने लखीमपुर के तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू…
ADVERTISEMENT
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने लखीमपुर के तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को अपना प्रति शपथपत्र दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.
यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने सोमवार को दिया. उसके बाद मामले की सुनवायी होगी.
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत इसके पहले सत्र अदालत से खारिज हो चुकी है. इसके बाद ही उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख दिया था.
गौरतलब है कि तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर के तिकुनिया में हुआ हिंसक घटना में चार किसान समेत आठ लोग मारे गये थे. इस मामले में आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा: FSL रिपोर्ट पर SKM बोला- ‘मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष का दोष साबित’
ADVERTISEMENT