दो लड़कियों ने कार सवार से पहले मांगी लिफ्ट फिर लूटपाट कर 2 बाइक सवार साथियों के साथ फरार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में जाल बिछाकर लड़कियों द्वारा कार सवारों को लूटने का मामला सामने आया है. पहले दो लड़कियों ने कार सवार युवक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में जाल बिछाकर लड़कियों द्वारा कार सवारों को लूटने का मामला सामने आया है. पहले दो लड़कियों ने कार सवार युवक से लिफ्ट ली फिर उसके बाद बाइक सवार साथियों को बुलाकर कार सवार युवकों के मोबाइल और उनकी नगदी लूटकर फरार हो गई.
पीड़ित युवकों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने चंद घंटों में ही लड़कियों समेत दो बाइक सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 20 हजार की रकम और 4 मोबाइल और एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है.
अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली इलाके की यह घटना है. जहां पर 2 कार सवार युवक जोया कस्बे से अपने घर की तरफ जा रहे थे. अचानक दो लड़कियों ने कार सवार युवकों से लिफ्ट मांगी और कार सवार युवकों ने दोनों लड़कियों को अपनी कार में बैठा लिया. इसी बीच लड़कियों ने अपने परिजनों को फोन पर बुलाने और मिलने की बात कही, तो कार सवार युवक रुक कर इंतजार करने लगे. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने तमंचा दिखाकर कार सवार युवकों के मोबाइल और ₹20000 की नकदी और कार की चाबी लेकर फरार हो गए.
जब पीड़ित युवकों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जाल बिछाकर लड़कियों समेत बाइक सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल लड़कियों द्वारा लिफ्ट के बहाने लूट की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले को लेकर अमरोहा के डिप्टी एसपी सर्किल विजय कुमार राणा ने बताया कि संभल जनपद के नकाशा थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक अपने दोस्त के साथ कार से जोया से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच में इकौना रोड पर रामनगर के पास दो लड़कियों द्वारा उनकी कार को रुकवाया गया. कुछ देर बाद वहां लड़कियों के 2 साथी पहुंचे और उनके द्वारा दीपक से मारपीट करते हुए उनके साथ लूटपाट की गई.
उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में दीपक की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. बिडोली पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है.
अमरोहा में दंगल-दंगल, कड़कड़ाती सर्दी में लड़कियों ने दिखाया कुश्ती के दांव-पेंच
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT