अमरोहा: जंगल में पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गजरौला थाना क्षेत्र के सुल्तानठेर गांव में एक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद इलाके में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गजरौला थाना क्षेत्र के सुल्तानठेर गांव में एक प्रेमी जोड़े का शव पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, शुक्रवार, 20 मई को सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव से बाहर जंगल में एक पेड़ से एक प्रेमी जोड़े का शव लटका मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने दोनों की पहचान गांव के ही जीतपाल और चन्द्रा के रूप में की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक महीने पहले प्रेमी की शादी हुई थी. वह गुरुवार को अपने ससुराल से लौटा था.
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों शादी करना चाहते थे, मगर इस बात से उनके परिजन नाराज थे. बताया जा रहा है कि परिजनों की नाराजगी के चलते दोनों ने सामूहिक आत्महत्या करने का फैसला किया था.
इस मामले में अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया, “घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अमरोहा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मिला सामान और रकम बनी शादी टूटने की वजह
ADVERTISEMENT