अमेठी: पुलिस अधिकारी की निजी कार की टक्कर से युवक की मौत, कार सीओ का बेटा चला रहा था?
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार को सहारनपुर में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी की निजी कार की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौत…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार को सहारनपुर में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी की निजी कार की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कार चालक खुद सीओ का बेटा था. मृतक परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिये. पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. जैसे तहरीर प्राप्त होगी कार्रवाई की जाएगी.
अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरे तिवारी संभई का रहने वाला शुभम तिवारी शाम लगभग 4 बजे के करीब जामो से अपने घर जा रहा था. तभी हाईवे पर कल्याणपुर गांव के पास उसके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया. वह बाइक किनारे खड़ी कर बाइक पर बैठे-बैठे ही फोन से बात करने लगा.
तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने रॉन्ग साइड जाकर शुभम को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते शुभम वहीं गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल आनन-फानन में शुभम को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया. जहां पर इलाज के दौरान शुभम ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बताते चले कि शुभम को टक्कर मारने वाली स्विफ्ट कार सहारनपुर जिले के देवबंद में तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन के नाम पर रजिस्टर्ड है. स्थानीय लोग चर्चा कर रहे थे कि घटना के समय क्षेत्राधिकारी का पुत्र ही कार को चला रहा था. दुर्घटना होते ही वो कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत भटपुरवा गांव के निवासी हैं. मृतक के चाचा तेजभान तिवारी ने बताया कि अभी किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मृतक का परिवार चाहता है कि उसे न्याय मिले. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच शुरू की है. इस पूरे प्रकरण में अमेठी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन ने बताया फ़ोन पर बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है किंतु अभी तक संबंधित थाने पर अथवा पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही तहरीर प्राप्त होगी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ये भी बताया कि सम्बंधित घटना कारित करने वाली गाड़ी सीओ रामकरण के नाम से रजिस्टर्ड है.
ADVERTISEMENT
कानपुर हादसा: हाथों से खिलौने छूटकर तैरने लगे, मासूमों के शव बाहर निकले तो रूह कांप गई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT