प्रतापगढ़: ‘रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक शौचालय में महिला से रेप’, पुलिस ने कही ये बात
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक शौचालय में 20 वर्षीय एक महिला से रेप की कथित वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामला…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक शौचालय में 20 वर्षीय एक महिला से रेप की कथित वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह वारदात 19 मार्च को हुई है.
कोतवाली पुलिस थाने एसएचओ आरएन राय ने कहा कि शनिवार को एक महिला अपने पति के साथ ट्रेन से जाने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी.
उन्होंने कहा, “उसका पति जब चाय लेने गया तो अन्ना नाम का एक अभियुक्त इस महिला के पास आया और उसे यह कहते हुए चाबी दी कि यह रेलवे स्टेशन की पार्किंग के पास स्थित एक साफ-सुथरे शौचालय की चाबी है जिसे वह इस्तेमाल कर सकती है. जब महिला शौचालय में गई तो अन्ना ने वहां उससे रेप किया.”
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अयोध्या: ‘सात साल की बच्ची के साथ रेप’, पुलिस ने दी ये जानकारी
ADVERTISEMENT