आगरा: फौज से रिटायर गार्ड पर महिला ने जमाया धौंस, गालियां देकर डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ताज नगरी में एक महिला की अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला ने एलआईसी कॉलोनी के गार्ड अखिलेश की सरेआम पिटाई कर दी. पिटाई करने के साथ महिला ने अखिलेश पर धौंस भी जमाया और गालियां भी दी. अखिलेश का कहना है कि वे सेना से रिटायर हैं और एलआईसी कॉलोनी में गार्ड की नौकरी करते हैं. अखिलेश यूपी तक को बताया कि सेना में महिलाओं की इज्जत करना सिखाया जाता है इसलिए उन्होंने कुछ नहीं बोला और महिला की अभद्रता को सहते रहे.

अखिलेश का कसूर बस इतना था कि वो स्ट्रीट डॉग्स को कॉलोनी में आने से रोक रहे थे क्योंकि ये डॉग्स कॉलोनी में गंदगी करने के साथ ही छोटे बच्चों के लिए खतरा हैं. बताया जा रहा है कि महिला इन डॉग्स को खाने की चीजें देती है. कॉलोनी में डॉग्स के रोके जाने के बाद महिला अखिलेश पर फट पड़ी और गालियां देते हुए पिटाई कर दी.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस गार्ड की छानबीन करने लगी. पुलिस ने जब गार्ड से जानकारी ली तो उन्होंने आपबीती सुनाई. तहरीर लिखकर पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये है पूरा मामला

न्यू आगरा में बने एलआईसी ऑफिसर कॉलोनी की अगली गली में ये महिलाएं रहती हैं और ऑफिसर कॉलोनी की गली में सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को खाने के लिए खाद्य सामग्री डाल देती हैं. गार्ड अखिलेश सिंह भदौरिया का कहना है कि ये महिलाएं इस गली में कुत्तों के लिए खाना डाल देती हैं. उसके बाद ये यहां-वहां गंदगी फैलती हैं. जिसके कारण कॉलोनी से अखिलेश को डांट सुननी पड़ती हैं.

अखिलेश अपनी नौकरी बचाने और व्यवस्था को बचाए रखने के लिए उन कुत्तों को भगा देते थे. जिससे ये महिलाएं नाराज हो गईं और आवेश में लाल पीली होती हुईं अखिलेश के पास आई और गालियां देने लगीं. खुद को अधिकारी बताते हुए महिला ने गार्ड अखिलेश को तीन डंडे मारे. अखिलेश का कहना है कि महिलाओं के कृत्य से उन्हें भारी पीड़ा हुई है.

अखिलेश का कहना है कि वह महिलाओं का सम्मान करता हैं. यही वजह रही कि महिलाओं द्वारा अभद्रता किए जाने के बाद भी अखिलेश ने उनसे कुछ नहीं कहा. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी आगरा का कहना है कि मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

आगरा: ऊपर कैफे, नीचे केबिंस में थे युवक-युवतियां, पुलिस ने वीडियो शूट कर किया वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT