आगरा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात 12.50 बजे रूटीन जांच के दौरान पुलिस और बाइक सवार बदमाशों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात 12.50 बजे रूटीन जांच के दौरान पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया है, तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.
फतेहाबाद के पुलिस निरीक्षक आलोक सिंह ने इस बारे में बताया कि सोमवार देर रात रूटीन जांच के दौरान बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी और भागने लगे.
सिंह ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुये जवाबी गोली चलायी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि उसकी पहचान राहुल के रूप में की गयी है और उसे जिला बदर किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इस दौरान एक अन्य बदमाश बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया.
सिंह ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
बाराबंकी: बीजेपी का झंडा लगी एसयूवी में मिला गला कटा शव, जांच में जुटी पुलिस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT