आगरा: खेत में बच्चे का कई टुकड़ों में मिला शव, 24 जून से लापता था नाबालिग
आगरा से करीब 30 किलोमीटर दूर कसियाई गांव में शौच के लिए गए 12 साल के बच्चे के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बेरहमी से हत्या…
ADVERTISEMENT
आगरा से करीब 30 किलोमीटर दूर कसियाई गांव में शौच के लिए गए 12 साल के बच्चे के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चे के शवों के टुकड़े बाजरे के खेत में पड़ा मिला है. पुरानी रंजिश को लेकर बच्चे की हत्या करने की बात कही जा रही है. परिजनों से मिली तहरीर पर पुलिस ने थाना फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है.
गयादीन का 12 साल का बेटा धीरज 24 जून को दिन करीब 11:00 बजे घर से खेलने की बात कह कर निकला था. धीरज जब शाम तक घर वापस नहीं लौटा तो गयादीन गांव वालों के साथ धीरज को चारों तरफ खोजने निकल पड़े. काफी खोजने के बाद भी धीरज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. बेटे के ना मिलने पर गयादीन और उसके परिवार के मन में अनगिनत आशंकाएं रात भर उमड़ती-घुमड़ती रही.
गयादीन अपने परिजनों के साथ अगले दिन 25 जून को थाने पहुंचा. उसने धीरज के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. गांव के कुछ लोग सोमवार को खेत में घूम रहे थे. इसी दौरान उन्हें बाजरे के खेत में एक टिफिन मिला. टिफिन से कुछ दूरी पर धीरज का सिर कटा पड़ा था. कटे सिर से करीब 5 फीट दूर धीरज के शरीर के हाथ और पैर कटे पड़े थे. क्षत-विक्षत धीरज की लाश से कुछ दूरी पर उसकी चप्पल पड़ी हुई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घटना की खबर सुनते ही गयादीन के परिवार में हाहाकार मच गया. गांव के लोग इस हत्या से सन्न रह गए. धीरज की हत्या की खबर गांव से पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से हत्यारों का सुराग लगाने का प्रयास किया गया.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि मृतक धीरज के पिता गयादीन ने कुछ समय पहले एक मामले में गवाही दी थी, जिसे लेकर उसी गांव के कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी. चर्चा है कि इसी रंजिश के चलते धीरज की हत्या की गई है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. एसपी ग्रामीण का कहना है कि वारदात का खुलासा कर जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. धीरज की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइएगोरखपुर: बहनों को बचाने गए भाई की चाकू मारकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT