आगरा: युवती की मौत के मामले में 3 लोग गिरफ्तार, शाहगंज में पुलिस-पीएसी का फ्लैगमार्च
आगरा में शुक्रवार को चिल्लीपाड़ा शाहगंज में हिंदू युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार…
ADVERTISEMENT
आगरा में शुक्रवार को चिल्लीपाड़ा शाहगंज में हिंदू युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, क्षेत्र में व्याप्त तनाव के मद्देनजर पुलिस और पीएसी ने शनिवार सुबह फ्लैग मार्च किया.
पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास कुमार ने बताया कि कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिनमें से तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कुमार ने बताया कि दो अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है.
पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार सुबह युवती का शव परिजनों को सौंप दिया गया. इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. शनिवार को सुबह पुलिस और पीएसी ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि शाहगंज थानाक्षेत्र के चिल्लीपाड़ा में प्रेम विवाह के बाद हिंदू युवती की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर बहुसंख्यक समुदाय के लोगों का गुस्सा भड़क गया. इलाके में देर रात तक हंगामा चलता रहा. मामला दो समुदायों का होने के कारण आईजी नचिकेता झा, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
आगरा में युवती से छह साल तक रेप का आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 लाख रुपये
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT