सलमान खान को धमकी देने के मामले में नोएडा से अरेस्ट हुआ 20 साल का गुरफान, अब मुंबई पुलिस...

यूपी तक

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के विधायक जिशान सिद्दीकी और बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी देने के आरोप में 20 वर्षीय युवक गुरफान को नोएडा से गिरफ्तार किया है.

ADVERTISEMENT

Salman Khan
File photo of Bollywood actor Salman Khan
social share
google news

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के विधायक जिशान सिद्दीकी और बॉलीवुड स्टार सलमान खान को धमकी देने के आरोप में 20 वर्षीय युवक गुरफान को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी, जिसका असली नाम मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान है वह दिल्ली का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से की गई है. मुंबई पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर जा रही है, ताकि आगे की पूछताछ और मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके. 

जानकारी के अनुसार, गुरफान ने धमकी भरे फोन कॉल किए थे, जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज की गई और मुंबई पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी गुरफान ने नोएडा से कॉल किया था, जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उसका पता लगाने के लिए विभिन्न पुलिस इकाइयों ने प्रयास किया.

 

 

मुंबई पुलिस द्वारा किए गए इस त्वरित एक्शन से साबित होता है कि सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों में सख्त हैं. इस मामले को लेकर सलमान खान और जिशान सिद्दीकी की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp