लखनऊ: बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घरवालों को बनाया बंधक, की लाखों रुपये की लूटपाट

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि निवाज गंज इलाके में असलहे के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने बर्तन व्यवसाई अश्वनी रस्तोगी और उनके परिजनों को बंधक बनाया और लूटपाट की. मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही बदमाशों ने वारदात के बारे में पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

जानिए पीड़ितों ने क्या बताया?

लखनऊ न्यूज़: व्यवसाई अश्वनी रस्तोगी की 75 वर्षीय मां राजकुमारी ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश असलहे से लैस थे, उनके हाथ में चाकू भी था. घटना उस वक्त की है जब उनका बेटा अश्वनी बाहर मंदिर पूजा करने जा रहा था और वह दरवाजा बंद करने आई थीं. उन्होंने बताया कि तभी तीन बदमाश घर में घुस गए और जोर जबरदस्ती करने लगे, जिसके चलते जब उन्होंने हल्ला मचाने की कोशिश की तो नकाबपोश बदमाशों ने मुंह पर टेप लगा दिया और हाथ-पैर बांध कर ड्रॉइंग रूम से घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गए और फिर मारा पीटा भी. इसके बाद बदमाशों ने नकदी और जेवरात लूट लिए.

पीड़ित व्यवसाई की मां ने बताया कि बदमाश उनके और उनकी बहू के जेवर लूट ले गए हैं. राजकुमारी के अनुसार, जब उनका बेटा अश्वनी घर आया तो बदमाशों ने उसके हाथ-पैर बांधकर मारपीट की.

पीड़ित वर्तन व्यवसाई रस्तोगी ने बताया कि जब वह मंदिर से घर लौटे तो देखा 3 लोगों घर में लूटपाट कर रहे थे. घटना के 1 घंटे बाद अश्विनी रस्तोगी ने मामले की सूचना आपने बहनोई को दी, जिसके बाद बहनोई ने पूरे वारदात की सूचना ठाकुरगंज पुलिस को दी. फिर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची.

वहीं, पुलिस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. मामले में क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया है, ताकि जल्द से जल्द बदमाशों को दबोचा जा सके.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीसीपी वेस्ट एस चिन्नप्पा ने बताया कि ‘थाना ठाकुरगंज के एपियर कालोनी में तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जिसके चलते तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई. एस चिन्नप्पा ने बताया कि लगभग 3 लाख रुपये के आसपास लूट की गई है. घटना में जो भी अपराधी सनलिप्त हैं, उनको पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.’

लखनऊ: शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, बुजुर्ग महिला की मौत, बेटी को बचाया गया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT