लखीमपुर खीरी केस: थार के ड्राइवर का फोन हुआ बरामद, फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए थार के ड्राइवर हरिओम मिश्रा का मोबाइल तिकुनिया इलाके से बरामद हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर को हिंसा के बाद हरिओम मिश्रा का मोबाइल गांव के एक लड़के को पड़ा मिला था. घटना के बाद लड़के ने कई दिनों तक मोबाइल बंद रखा. दोबारा मोबाइल चालू होने पर लखीमपुर पुलिस ने इसे बरामद किया.

बता दें कि पुलिस ने हरिओम मिश्रा के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेज दिया है. हरिओम मिश्रा के मोबाइल से पुलिस को घटना से जुड़े अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी केस में इससे पहले हुई थी हथियारों से गोली चलाने की पुष्टि

आपको बता दें कि इससे पहले लखीमपुर खीरी मामले में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की राइफल और दो अन्य हथियारों से गोली चलाए जाने की पुष्टि हुई थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि चारों हथियारों की फॉरेंसिक जांच से इस बात की पुष्टि हुई है कि आशीष की राइफल समेत तीन हथियारों से गोली चलाई गई थीं. हालांकि, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गोली किस वक्त चलाई गई. अंकित दास के सहयोगी सत्य प्रकाश की रिवॉल्वर की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बरामद की गई राइफल आशीष की थी. वहीं, पिस्तौल अंकित दास की और रिपीटर गन उसके सुरक्षाकर्मी लतीफ की थी और इन सभी से गोली चलने की पुष्टि हुई है.

गौरतलब है कि पिछले तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हुई थी. किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और इस दौरान गोलियां चलाई गईं.

ADVERTISEMENT

इस मामले में आशीष समेत अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वह उस वक्त मौका-ए-वारदात पर नहीं थे.

लखीमपुर हिंसा: SIT ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरें, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT