लाइव

UP News Today Live: अखिलेश बोले- मैं अपने परिवार के साथ दर्शनार्थी बनकर अयोध्या जाऊंगा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
social share
google news

Latest News: 7 फरवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 03:27 PM • 07 Feb 2024

    अयोध्या जाने को लेकर ने दिया ये बयान

    बुधवार को विधानसभा सत्र दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "मैं अपने परिवार के साथ दर्शनार्थी बनकर अयोध्या जाऊंगा. प्रभु श्रीराम का बुलावा आएगा तब हम जाएंगे." 

  • 01:45 PM • 07 Feb 2024

    जयंत चौधरी को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान

    जयंत चौधरी की भाजपा के साथ जाने की अटकलों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...जयंत चौधरी जी बहुत सुलझे हुए हैं. वे राजनीति को समझते हैं. मुझे उम्मीद है कि किसानों की लड़ाई के लिए जो संघर्ष चल रहा है, वे उसे कमजोर नहीं होने देंगे." यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो.

  • 01:34 PM • 07 Feb 2024

    डिंपल ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

    डिंपल यादव ने कहा, "'जिस तरह भाजपा सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है. बजट में किसी भी प्रकार की MSP का जिक्र नहीं है. भाजपा के द्वारा हमारी पहलवान बहनों का अपमान हुआ है. मैं नहीं मानती की आरएलडी के नेता जयंत चौधरी इस तरह का कोई कदम उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे.' यहां पढ़ें पूरी खबर.

  • 12:38 PM • 07 Feb 2024

    डिंपल यादव ने जयंत चौधरी को लेकर दिया बड़ा बयान

    रालोद मुखिया जयंत चौधरी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. दरअसल, ऐसी चर्चा है कि जयंत चौधरी इंडिया ब्लॉक का दामन छोड़ NDA के साथ अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं. इन अटकलों के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने जयंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "मैं विश्वास नहीं कर सकती कि जयंत चौधरी कोई ऐसा फैसला लेंगे जिससे किसानों को सीधे तौर पर नुकसान होगा."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 11:59 AM • 07 Feb 2024

    आरएलडी की गठबंधन से टूटने की फर्जी अफवाह चला रहे बीजेपी: शिवपाल

    यूपी Tak के सवाल पर सपा विधायक और महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "आरएलडी की गठबंधन से टूटने की फर्जी अफवाह बीजेपी चला रही है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आरएलडी हमारे साथ है और आगे चुनाव में भी हमारे साथ रहेगी. इन चर्चाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे." 
     

  • 11:46 AM • 07 Feb 2024

    जयंत को लेकर सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

    इन दिनों यूपी के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि रालोद चीफ जयंत चौधरी इंडिया ब्लॉक को छोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले NDA का दामन थाम सकते हैं. जब इस मुद्दे पर यूपी Tak ने सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से बात की तो उन्होंने एक बड़ा बयान दिया. पटेल ने कहा, "जयंत चौधरी पर भरोसा है. हमारा गठबंधन नहीं टूटेगा. वह चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को मानने वाले हैं. हमारा विचारधारा के ही आधार पर गठबंधन है."

  • ADVERTISEMENT

  • 10:48 AM • 07 Feb 2024

    विशेष सचिव धीरेंद्र सचान के दफ्तर में लगी आग

    ताजा खबर यह मिली है कि लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र सचान के दफ्तर में आग लगी है, जिसे फायर विभाग की टीम ने बुझा दिया है. शुरूआती जानकारी के अनुसार, दफ्तर में आग ब्लोअर की वजह से लगी थी. आग लगने से सोफा समेत अन्य सामान जल गया है.

  • 10:09 AM • 07 Feb 2024

    भाजपा ने जयंत को ऑफर की राज्यसभा की एक सीट?

    मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा की तरफ से रालोद को कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा लोकसभा सीटें ऑफर की गई हैं. इसके अलावा, जयंत को एक राज्यसभा की सीट दिए जाने की पेशकश भी भाजपा ने की है. चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में जो 10 राज्यसभा सीट खाली हो रही हैं, उनमें से एक सीट जयंत (गठबंधन होने पर) को भी दी जा सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

     

     

     

     

  • 08:58 AM • 07 Feb 2024

    BJP ने रालोद को ऑफर की ये चार सीटें?

    इंडिया गठबंधन में शामिल रालोद को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीजेपी ने आरएलडी को 4 लोकसभा सीट ऑफर की है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से रालोद को कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा लोकसभा सीटें ऑफर की गई हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

  • 08:21 AM • 07 Feb 2024

    कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी से मुलाकात के बाद ये कहा

    लखनऊ में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद कहा, "नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का पटना में अंतिम संस्कार कर दिया है. यह गठबंधन अपने जन्म के साथ ही बीमारियों से ग्रस्त था." 

follow whatsapp

ADVERTISEMENT