यूपी में आज क्या है वायरल: जब सीएम योगी से युवाओं ने पूछा, भर्ती कब आएगी?
‘आज क्या है वायरल’ के इस खास पैकेज में सबसे पहले आप जानेंगे 05 सितंबर को हुई मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के बारे में. जिसमें…
ADVERTISEMENT
‘आज क्या है वायरल’ के इस खास पैकेज में सबसे पहले आप जानेंगे 05 सितंबर को हुई मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के बारे में. जिसमें…
‘आज क्या है वायरल’ के इस खास पैकेज में सबसे पहले आप जानेंगे 05 सितंबर को हुई मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के बारे में. जिसमें राकेश टिकैत का अल्लाहु-अकबर वाला बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रहा. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अजय सेहरावत ने राकेश टिकैत के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा,’अब जाटों को फक्र नही फिक्र होनी चहिये #RakeshTikait’
ADVERTISEMENT
अब जाटों को फक्र नही फिक्र होनी चहिये। #RakeshTikait pic.twitter.com/sFB6nYQPVA
— Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) September 5, 2021
इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब बहस हुई. महाराष्ट्र से बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी अंग्रेजी में लिखती हैं कि, ‘किसान कानून से अल्लाहु-अकबर का क्या लेना देना है?’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
But seriously, what has “Allah hu Akbar” got to do with #FarmLaws??? pic.twitter.com/gGrdreYDrw
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) September 5, 2021
सोशल मीडिया पर बीजेपी के इस दावे पर लोगों ने भी राकेश टिकैत के भाषण का ये हिस्सा पूरा शेयर करते हुए लिखा कि इन्होंने भाषण का महज 13 सेकेंड का वीडियो एडिट करके अपलोड किया है. इस वीडियो को देखने से यह साफ है कि टिकैत ने अपने भाषण में कहा कि अल्लाहु अकबर और हर हर महादेव के नारे पहले भी साथ-साथ लगते थे और आगे भी लगेंगे.
Priti Aapa deliberately cropped the whole phrase and upload 13 secs clip. Here is full pic.twitter.com/AmZWiCzOe8
— Riaz ᴬᴴᴹᴱᴰ (@karmariaz) September 5, 2021
ADVERTISEMENT
किसान महापंचायत को लेकर विपक्ष की राय
मुजफ्फरनगर में हुई किसान पंचायत को लेकर विपक्ष भी अपनी बात रखते नजर आया. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान महापंचायत और एसपी के शिक्षक सम्मान के कार्यक्रम को जोड़कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए इसे अति-सराहनीय बताया. अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा,’कल पश्चिमी उप्र में एक तरफ़ किसानों की और दूसरी तरफ़ पूर्वी उप्र में शिक्षकों और आम जनता की अभूतपूर्व एकजुटता ने दिखा दिया है कि भाजपा की दमनकारी, विभाजनकारी, दंभी सत्ता अब कभी वापस नहीं आएगी। ये भाजपा के कहर के ख़िलाफ़ जनमत की लहर है। भाजपा ख़त्म! #नहींचाहिएभाजपा’
कल पश्चिमी उप्र में एक तरफ़ किसानों की और दूसरी तरफ़ पूर्वी उप्र में शिक्षकों और आम जनता की अभूतपूर्व एकजुटता ने दिखा दिया है कि भाजपा की दमनकारी, विभाजनकारी, दंभी सत्ता अब कभी वापस नहीं आएगी।
ये भाजपा के कहर के ख़िलाफ़ जनमत की लहर है।
भाजपा ख़त्म! #नहीं_चाहिए_भाजपा
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2021
वहीं मायावती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कल हुई किसानों की जबरदस्त महापंचायत में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए भी प्रयास अति-सराहनीय। इससे निश्चय ही सन 2013 में सपा सरकार में हुए भीषण दंगों के गहरे जख्मों को भरने में थोड़ी मदद मिलेगी किन्तु यह बहुतों को असहज भी करेगी.’
1. यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कल हुई किसानों की जबरदस्त महापंचायत में हिन्दू-मुस्लिम साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए भी प्रयास अति-सराहनीय। इससे निश्चय ही सन 2013 में सपा सरकार में हुए भीषण दंगों के गहरे जख्मों को भरने में थोड़ी मदद मिलेगी किन्तु यह बहुतों को असहज भी करेगी। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) September 6, 2021
अपने एक और ट्वीट में लिखती हैं कि किसान देश की शान हैं तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के लिए मंच से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए नारों से भाजपा की नफरत से बोयी हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखने लगी है तथा मुजफ्फरनगर ने कांग्रेस व सपा के दंगा-युक्त शासन की भी याद लोगों के मन में ताजा कर दी है.’
2. किसान देश की शान हैं तथा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा के लिए मंच से साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए लगाए गए नारों से भाजपा की नफरत से बोयी हुई उनकी राजनीतिक जमीन खिसकती हुई दिखने लगी है तथा मुजफ्फरनगर ने कांग्रेस व सपा के दंगा-युक्त शासन की भी याद लोगों के मन में ताजा कर दी है। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) September 6, 2021
जब सीएम योगी से युवाओं ने पूछा भर्ती कब आएगी, तो रिएक्शन..
सोशल मीडिया पर यूपी कांग्रेस ने गोरखपुर का एक वीडिया शेयर किया है. इसमें अपने स्टाफ और सिक्योरिटी के साथ भीड़ के नजदीक से गुजर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ से युवा चीख चीखकर पूछ रहे हैं कि आर्मी भर्ती कब आएगी योगी जी. यूपी कांग्रेस ने इसे शेयर करते हुए ट्वीट किया,’बेरोजगार युवा पूछ रहे हैं कि ” ए बाबा अर्मियाँ क भर्तिया कहिया आई हो” योगी जी, प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की भीड़ है ” जहां जाइएगा, वहां पाइएगा”.
बेरोजगार युवा पूछ रहे हैं कि ” ए बाबा अर्मियाँ क भर्तिया कहिया आई हो”
योगी जी, प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की भीड़ है ” जहां जाइएगा, वहां पाइएगा” pic.twitter.com/8QUxC3OAii
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 6, 2021
वहीं यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘सवाल तो लाजमी है। योगी जी जवाब तो देना पड़ेगा…’
सवाल तो लाजमी है। योगी जी जवाब तो देना पड़ेगा… pic.twitter.com/NWgIr1Hke9
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) September 5, 2021
इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. समाजिक मुद्दों पर बोलने वाले रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से योगी सराकर पर निशाना साधा. कहा,’अब क्या इन छात्रों पर मुक़दमा होगा? राजद्रोह लगेगा? या इन्हें गैंगस्टर घोषित कर इनका घर गिरा दिया जाएगा?’
ADVERTISEMENT