तो वरुण गांधी कह रहे हैं कि रिश्ते बनाओ तो शेर के बच्चे से,चूहे के बच्चे से नहीं..अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले वरुण गांधी अब अपने इस बयान से चर्चा में हैं..उनका ये बयान खूब वायरल हो रहा है,.लोग वरुण गांधी के इस बयान के अलग-अलग मायने भी निकाल रहे हैं..लेकिन सवाल ये है कि कौन शेर का बच्चा और कौन चूहे का बच्चा..और क्यों कही वरुण गांधी ने ये बात..दरअसल वरुण गांधी लगातार पीलीभीत में,अपने संसदीय क्षेत्र में एक्टिव हैं..वो लगातार वहां लोगों के बीच पहुंच रहे हैं..लोगों को संबोधित कर रहे हैं.,उन्हें संदेश दे रहे हैं..ऐसे में बुधवार को एक कार्यक्रम में वरुण जब लोगों के बीच पहुंचे तो एक कहानी लोगों को सुनाई,.कहानी शेर के बच्चे,चूहे के बच्चे और चील की..जिसका बड़ा सियासी मतलब है,,इसे वरुण गांधी का तगड़ा सियासी मतलब है..वो क्या है हम आपको बताएंगे..लेकिन पहले वरुण ने वो कौन सी कहानी सुनाई पहले वो जान लीजिए #UPT048 varun gandhi narrate lion-mice story and taunts his opponents in pilibhit