वाराणसी: शिवलिंग-हनुमान की मूर्ति तोड़ने से तनाव, पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

वाराणसी जिले में माहौल खराब करने के मकसद से सोमवार सुबह प्राचीन मंदिर में शिवलिंग और भगवान हनुमान की मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने…

social share
google news

वाराणसी जिले में माहौल खराब करने के मकसद से सोमवार सुबह प्राचीन मंदिर में शिवलिंग और भगवान हनुमान की मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है. जब इलाके के लोगों ने हंगामा किया तब मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को पुनर्स्थापित कराकर उसकी प्राण प्रतिष्ठा कराई. उसके बाद माहौल शांत हुआ और पुलिस ने अराजक तत्वों को भी पकड़कर कार्रवाई करने का वादा किया. यह घटना वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के भीमनगर इलाके की है

ADVERTISEMENT

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के भीम नगर इलाके में सोमवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक 50 साल पुराने मंदिर में रखें शिवलिंग और भगवान हनुमान की मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया.

मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोगों ने जब यह देखा तो उनके सब्र का बांध टूट गया और धीरे-धीरे मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन इलाके के लोग मानने को तैयार नहीं थे. अंत में पुलिस-प्रशासन को नया शिवलिंग और भगवान हनुमान की नई प्रतिमा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित करानी पड़ी और नाराज लोगों से यह वादा भी करना पड़ा कि वह जल्द से जल्द कार्यवाही करके अराजक तत्वों को पकड़ लेंगे जिसके बाद ही लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

वहीं मौके पर पहुंचे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले वरुणा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. जिसको लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच सभी एंगल पर की जा रही है. शांति व्यवस्था कायम है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मंदिर में नई मूर्ति स्थापित की जा चुकी है और सुरक्षा के सारे इंतजाम भी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किन्नर भी लड़ेंगे वाराणसी मेयर और पार्षद का चुनाव, किन्नर समाज की अध्यक्ष का ऐलान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT