UPPSC 2022 Topper Divya Sikarwar : बिना कोचिंग के साधारण परिवार की बच्ची ने हासिल की 1st Rank
UPPSC 2022 Topper Divya Sikarwar : बिना कोचिंग के साधारण परिवार की बच्ची ने हासिल की 1st Rank
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) UPPSC 2022 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 364 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. 1071 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी. UPPSC 2022 की परीक्षा आगरा की दिव्य सिकरवार ने पहला, लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने दूसरा, बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है. टॉप 10 में 8 लड़कियों ने बाजी मारी है..