फिर उठा विकास दुबे के एनकाउंटर का मुद्दा, SP नेता विनय तिवारी ने बताया गलत

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी ने कहा कि विकास दुबे का…

social share
google news

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड के आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी ने कहा कि विकास दुबे का एनकाउंटर शत प्रतिशत गलत था. यूपी तक से बातचीत में तिवारी ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में लगातार ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है.

ADVERTISEMENT

जब तिवारी से सवाल पूछा गया कि क्या आप विकास दुबे के एनकाउंटर को गलत मानते हैं तो उन्होंने जवाब दिया, “शत प्रतिशत गलत है. एनकाउंटर कभी भी सही नहीं हो सकता है, किसी का एनकाउंटर हो, एनकाउंटर एक दुर्घटना होती है. अगर विकास दुबे ने पुलिस पर गोली चलाई होती तो मैं कहता कि विकास दुबे गलत है.”

जब तिवारी से पूछा किया गया कि एनकाउंटर में 7 लोग मारे गए थे, उन 7 में भी ब्राह्मण थे? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “7 में ब्राह्मण थे निश्चित रूप से ब्राह्मण थे, तो उसका फैसला हम और आप कैसे करेंगे. उसके लिए आपने कोर्ट क्यों बनाया रखा है. किसी बात का फैसला करने के लिए कोर्ट बना है. हमारे संविधान में न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका की व्यवस्था की गई है. क्या आप न्यायपालिका को हटा देंगे.”

उन्होंने कहा, “विकास दुबे का एनकाउंटर पूरी तरह से गलत है. अगर आप करते, हम उसके खिलाफ नहीं है, लेकिन न्यापालिका में उसको प्रुफ करते, उसको सिद्ध करते कि विकास दुबे गलत था.”

जब तिवारी से पूछा गया कि एनकाउंटर को गलत नहीं माना गया, जो रिपोर्ट आई उसमें एनकाउंटर गलत नहीं निकला? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “एनकाउंटर कभी भी पॉलिसी नहीं हो सकती है और एनकाउंर सोची-समझी रणनीति नहीं हो सकती है. एनकाउंर अपने बचाव में किया गया कार्य होता है, दुर्घटना होती है, लेकिन अगर सरकार उसे पॉलिसी बना दे, हम और आप उसे पॉलिसी बना दें तो आप उसको कैसे सही कह देंगे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपराध के महिमामंडन से जुड़े सवाल पर तिवारी ने कहा, “हम उनके अपराध के खिलाफ है, अपराधी के खिलाफ है, लेकिन उसे न्यायालय के द्वारा दंड देना चाहिए, हम और आप कैसे किसी को दंड दे सकते हैं. अगर ऐसे दंड देंगे तो तमाम लोगों को आप गलत दंड दे देंगे.”

उन्होंने कहा, “हम कह रहे हैं कि उसको (विकास दुबे) जेल डालिए, उसको सजा दीजिए, उसको किसी से मिलने मत दीजिए और न्यायालय में उसके केस को चलाने का काम करिए, इसलिए न्यायालय बना है न? किसी चीज को सही और गलत करने का फैसला न्यायालय करता है, हम और आप नहीं करते हैं.”

क्या विकास दुबे के एनकाउंटर का मुद्दा इस चुनाव में आप लोग बनाने जा रहे हैं, ब्राह्मणों के एनकाउंटर जैसी बात कही जा रही है? तो इसके जवाब में तिवारी ने कहा, “एक विकास दुबे पर बात मत कीजिए, आप कबीर तिवारी, विवेक तिवारी, उत्कर्ष शुक्ला, ऊंचाहार नरसंहार, सीतापुर की हत्या की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. खुशी दुबे को जेल में डाल दिया गया है, उसकी बात क्यों नहीं कर रहे हैं…एक विकास दुबे ही नहीं है, हम विकास दुबे को मुद्दा बनाने की बात कतई नहीं करते हैं.”

ADVERTISEMENT

(विनय तिवारी का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT