‘तन-मन-धन’ से मिला BJP का साथ, चमक गई निषाद पार्टी की किस्मत, जानें संजय निषाद क्या बोले

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. इस बीच, बीजेपी की…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. इस बीच, बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी ने तन-मन-धन से साथ दिया है.

ADVERTISEMENT

शनिवार, 12 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय निषाद ने कहा,

“ये एक अफवाह थी कि बीजेपी जिनको लाती है उसे आगे नहीं बढ़ने देती, मैंने बिल्कुल इसके उलट देखा. बीजेपी ने तन-मन-धन से साथ दिया. निषाद पार्टी के उम्मीदवारों को पूरा सहयोग दिया गया. सुनील बंसल ,पीएम मोदी, योगी सभी का साथ लगातार मिला. आज हमारा सिंबल है, हमारी पहचान है.”

संजय निषाद

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि जनता ने नकारात्मक राजनीति, परिवारवाद, जातिवाद, गुंडाराज की राजनीति का अंत कर एक नए अध्याय की शुरुआत की है.

निषाद पार्टी चीफ ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता और सुनामी ना होने की बात जो कह रहे थे शायद अब उनको अंदाजा लगा होगा कि पीएम जी देश ही नहीं विश्व के सबसे लोकप्रिया नेता हैं और उनकी अगुवाई में एनडीए का शासन राजमराज्य और भारत का विश्व गुरू बनाने की ओर अग्रसर है.”

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और इसमें से उसे 6 सीटों पर जीत मिली. निषाद पार्टी ने 10 सीटों पर अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि 6 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर चुनावी मैदान में थे, जिसमें से पांच प्रत्याशियों को जीत मिली. इस तरह निषाद पार्टी ने कुल मिलाकर 11 सीटों पर जीत दर्ज की.

ADVERTISEMENT

बता दें कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आए. नतीजों के मुताबिक, बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली.

वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें, आरएलडी को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली. बीएसपी को एक और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के खाते में 2 सीटें आईं.

RSS-BJP को ‘नाग-सांप’ खुद को नेवला बताने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य क्या हार के बाद बदल गए?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT