Point Blank : यकीन मानिए..ये चूक यूपी पुलिस को पड़ सकती है हद से ज्यादा भारी!
Point Blank : यकीन मानिए..ये चूक यूपी पुलिस को पड़ सकती है हद से ज्यादा भारी!
ADVERTISEMENT
वीडियो गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम इलाके के घूमना मार्केट का है.. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने दुकानदारों पर हमला कर दिया.. ताबड़तोड़ दुकानदारों की पिटाई की जा रही है.. सड़क पर लिटा लिटा कर मारा गया.. भरे बाजार मारपीट होती रही.. लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आई.. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की गई..