BrijBhushan Singh : बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई बृजभूषण के घर पर सुरक्षा.
BrijBhushan Singh : बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई बृजभूषण के घर पर सुरक्षा.
ADVERTISEMENT
ये घर है बृजभूषण शरण सिंह का. ये गोंडा वाला घर नहीं है, बल्कि दिल्ली का वो सरकारी आवास है, जो बतौर सांसद उन्होंने मिला हुआ है. ये घर जतंर-मतंर से थोड़ी दूर पर है. ऐसे में जब पहलवान के अलावा किसान और खाप पंचायत के लोग भी धरने पर बैठ गए हैं. इन सबको देखते हुए बृजभूषण के घर की सुरक्षा बढ़ दी गई है.
हालांकि, घर के पास ही जब पंजाब के कुछ किसान हमारे सहयोगी को मिले, तो उन्होंने कहा कि वो शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं बस..