Samajwadi Party on Congress : INDIA गठबंधन की मीटिंग टली तो सपा मीडिया सेल ने ये क्या पोस्ट कर दिया?
Samajwadi Party on Congress : INDIA गठबंधन की मीटिंग टली तो सपा मीडिया सेल ने ये क्या पोस्ट कर दिया?
ADVERTISEMENT
इंडिया गठबंधन की मीटिंग टलने की ख़बरों के बीच लगातार सपा- कांग्रेस के बीच बढ़ती दूरियों की बातें कही जा रही हैं. अखिलेश यादव और सपा दूसरे सीनीयर नेता लगातार लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग की बात पर साफ-साफ बोलने से बचते नज़र आ रहे थे.लेकिन ताजा मीटिंग के टलने के बाद सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया गया. जिसे देखकर ऐसा लगता है सपा-कांग्रेस पर बुरी तरह भड़की हुई है. दावा है कि ये सपा मीडिया सेल का वैरिफाइड X अकाउंट है. जिससे ट्वीट कर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया गया. इतना ही नहीं सीट शेयरिंग के लिए कांग्रेस के गंभीर न होने का आरोप भी लगाया है.