लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस ने बरामद किया था जिस लड़की का ‘शव’, वो लौट आई पर कैसे?

यूपी तक

EP139-The Big Crime Story : महीनों पहले पुलिस ने बरामद किया था जिस लड़की का शव..उसने परिजनों के साथ मिलकर..

ADVERTISEMENT

social share

Bhadohi crime news: भदोही जिले में एक कुएं से लड़की का शव बरामद हुआ. एक मां बाप ने उसे अपनी बेटी बताते हुए दो लड़कों पर अपहरण और हत्या का मामल दर्ज करा दिया. उन्हें जेल हो गई. अब कथित तौर पर मृत वह लड़की नोएडा से बरामद की गई है. ऐसे में कुएं से मिला लड़की का शव किसका है, इस बारे में सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं साक्ष्य छुपा कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने आरोपी परिजनों को हिरासत में ले लिया है. लड़की नोएडा में किसी पुरुष के साथ थी और एक फैक्ट्री में काम करती थी.