जरा देखिए.. इसे कहते हैं लापरवाही.. तमाम लोगों के समझाने के बावजूद हरियाणा नंबर प्लेट की गाड़ी से आए लोगों ने अपने पालतू कुत्ते को कार में बंद कर, घुमने निकल गए.. वापस आए तो लोगों की भीड़ के साथ उन्हें पुलिस मिली… दरअसल, ये मामला आगरा का है.. जहां हरियाणा का एक परिवार अपनी कार से ताजमहल देखने आया था. कार में परिवार के साथ उनका पालतू कुत्ता भी था. परिवार ने कुत्ते को कार में अकेला छोड़ा और ताजमहल देखने चला गया. कार पार्किंग के अंदर धूप में खड़ी थी. और तेज धूप में कार के अंदर बंद कुत्ता बेचैन हो गया और छटपटाने लगा..