मनीष गुप्ता केस: आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह की अवैध इमारत पर लखनऊ में चला बुल्डोजर

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या के आरोपी निलंबित पुलिस निरीक्षक की अवैध इमारत रविवार को बुल्डोजर से गिरा दिया.…

social share
google news

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या के आरोपी निलंबित पुलिस निरीक्षक की अवैध इमारत रविवार को बुल्डोजर से गिरा दिया.

ADVERTISEMENT

गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर माह में एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस निरीक्षक जगत नारायण सिंह आरोपी है. इस मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

एलडीए के अधिकारी के मुताबिक, लखनऊ के चिनहट इलाके में जगत नारायण सिंह ने अवैध रूप से एक इमारत बनाई थी. एलडीए (जोन-एक) के क्षेत्रीय अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि जगत नारायण सिंह के नाम पर तीन मंजिली एक अवैध इमारत बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाई गई थी, जिसे बुल्डोजर से गिराया गया.

उन्होंने कहा कि अदालत के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई. राठौर ने कहा कि यह कार्रवाई लखनऊ को अवैध इमारतों से मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे अभियान का एक हिस्सा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, “योगी सरकार माफिया और ऐसे लोगों के खिलाफ बुल्डोजर चला रही है जो अवैध निर्माण कर रहे हैं, फिर इसमें चाहे कोई भी हो. आज लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में जगत नारायण सिंह के घर बुल्डोजर चलाया गया.”

गौरतलब है कि जगत नारायण सिंह मनीष गुप्ता की हत्‍या के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. बाद में पिछले वर्ष ही अक्टूबर माह में जगत नारायण को गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मनीष गुप्ता की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चौतरफा घेराबंदी शुरू कर दी थी.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

रामपुर के एहसान ने प्रशासन से लगाई अपने घर पर बुल्डोजर चलवाने की गुहार! जानें क्यों?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT