महोबा: इस सरकारी स्कूल में सिर्फ लड़कियों को ही क्यों दिखता है भूत? खुद उनसे ही जान लीजिए
अगर आपसे कोई पूछे कि आप भूत पर यकीन करते हैं या नहीं तो आपका जवाब हां भी हो सकता है और नहीं भी. ये…
ADVERTISEMENT
अगर आपसे कोई पूछे कि आप भूत पर यकीन करते हैं या नहीं तो आपका जवाब हां भी हो सकता है और नहीं भी. ये…
अगर आपसे कोई पूछे कि आप भूत पर यकीन करते हैं या नहीं तो आपका जवाब हां भी हो सकता है और नहीं भी. ये एक ऐसा टॉपिक है जिसपर लम्बे समय से बहस चलता आ रहा है. लेकिन महोबा के एक स्कूल से ऐसी खबर आ रही जिसे सुन कर लोग काफी हैरान हैं.
दरअसल, महोबा जिले के सरकारी स्कूल में अजीबो-गरीब तरीके से 15 छात्राएं बीमार हो गई थीं. इसके बाद स्कूल में भूतनी का साया होने की बात कही जा रही है. छात्राओं के इलाज के लिए तांत्रिक का सहारा लिया गया. छात्राओं का कहना है कि उन्हें सफेद साड़ी पहने हुए एक औरत दिखाई दी थी. उसे देखने के बाद हमारी तबीयत खराब हुई.
यह घटना महोबा जनपद के पनवाड़ी विकासखंड में आने वाले महुआ गांव की है. यहां के कम्पोजिट विद्यालय के कन्या प्राथमिक स्कूल के कैंपस में मिड-डे मील खाने के दौरान दो स्टूडेंट्स ने चिल्लाना शुरू कर दिया था. जिसके बाद एक के बाद एक 15 छात्राएं अचानक से चीखने-चिल्लाने लगीं और कई बेहोश हो गई थीं. वहीं कई स्टूडेंट्स अजीबो-गरीब हरकतें करने लगे. इसके बाद पूरे गांव में यह अफवाह फैल गई है कि स्कूल में किसी भूतनी का साया है.
छात्राओं के अचानक से बीमार होने के बाद स्कूल में झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक बुलाया गया और पूजा पाठ कराया गया. इसके अलावा कई छात्राओं के परिवार के लोग तांत्रिक से इलाज करा रहे हैं. वहीं, परिवार के लोगों का मानना है कि स्कूल में भूत और जिन्न का साया है. अभी हम बच्चियों को स्कूल नहीं भेजेंगे.
हालांकि स्कूल में भूत होने की बात शिक्षा विभाग के पास पहुंची तो वे लोग भी दंग रह गए. बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि भूत-प्रेत की बात कही जा रही है. छात्राओं को स्कूल में सफेद साड़ी में कोई महिला दिखने की बात सामने आई है. भूत-प्रेत की बात से मैं इत्तेफाक नहीं रखता हूं. मगर, छात्राओं की मनोचिकित्सक से काउंसलिंग कराएंगे.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महोबा: छात्राओं की बिगड़ी तबीयत तो स्कूल में तांत्रिक करने लगा झाड़फूंक, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT