हमीरपुर: दुल्हन ने सेकंड भर में ही दूल्हे को स्टेज पर मारे कई थप्पड़, वीडियो वायरल
यूपी के हमीरपुर के एक शादी समारोह का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयमाल के दौरान दुल्हन दूल्हे पर थप्पड़ों…
ADVERTISEMENT
यूपी के हमीरपुर के एक शादी समारोह का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जयमाल के दौरान दुल्हन दूल्हे पर थप्पड़ों की बौछार करते नजर आ रही है. वायरल वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बरात जालौन ज़िले से आई थी और जयमाल के दौरान दूल्हा कथित तौर पर शराब पीए हुए था. इसी बात नाराज़ होकर दुल्हन ने उसे थप्पड़ मारा.