EP154-The Big Crime Story : प्रेमिका तो गजब की खलनायक निकली..प्रेमी के साथ मंगेतर का कर डाला ये हाल!
EP154-The Big Crime Story : प्रेमिका तो गजब की खलनायक निकली..प्रेमी के साथ मंगेतर का कर डाला ये हाल!
ADVERTISEMENT
यूपी के फतेहपुर जिले की पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुई युवती की शादी मृतक के साथ तय हो गई थी लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी और शादी तय होने के बाद से प्रेमिका के रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर होने वाले पति की हत्या की साजिश रची थी और सुनसान इलाके में बुलाकर धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए हुए आलाकत्ल भी बरामद किया है।