EP143-The Big Crime Story : कभी गुर्गों की पूरी फौज लेकर चलता था खतरनाक ढाई लाख का ईनामी बदमाश! अब..
EP143-The Big Crime Story : कभी गुर्गों की पूरी फौज लेकर चलता था खतरनाक ढाई लाख का ईनामी बदमाश! अब..
ADVERTISEMENT
बिजनौर पुलिस ने 8 माह पूर्व बिजनौर कोर्ट से पेशी के बाद लखनऊ जाते समय शाहजहांपुर मैं पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए ढाई लाख के कुख्यात इनामी बदमाश आदित्य राणा को मुठभेड़ में मार गिराया है मुठभेड़ के दौरान 5 पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पर बिजनौर मुरादाबाद संभल आदि जनपदों में लूट हत्या सहित कुल 43 मुकदमे इसके खिलाफ दर्ज थे।